कोरबा : विकास नागदेव बने छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश सचिव.. यूथ विंग में खुशी की लहर.

कोरबा/कटघोरा 18 अगस्त 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) :छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे की अनुशंसा पर कटघोरा नगर के विकास नागदेव को प्रदेश सचिव की अहम जिम्मेदारी दी गई है। विकास नागदेव के प्रदेश सचिव बनने से एनएसयूआई छात्र संघ में खुशी की लहर है। निश्चित तौर पर आगामी वर्ष में होने वाले छात्र संघ के चुनाव को देखते हुए प्रदेश कार्यकारिणी को मजबूत बनाने यह नियुक्ति की गई है। कटघोरा नगर में युवा विंग में खुशी की लहर है।

बतादें की छत्तीसगढ़ में अगले साल छात्रसंघ चुनाव होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने (NSUI) एनएसयूआइ के “बात हे स्वाभिमान के हमर पहली मतदान के” कार्यक्रम में इसकी घोषणा की थी। साथ ही छात्र आयोग के गठन की मांग को पूरा करने का भी आश्वासन दिया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। गौरतलब है कि वर्ष- 2017 के बाद से छात्रसंघ के चुनाव नहीं हुए हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल ने युवाओं को महापुरुषों की जीवनी पढ़ने के लिए प्रेरित किया।