कोरबा: वार्ड क्र.25 के पार्षद शैलेन्द्र सिंह ने SECL के खिलाफ खोला मोर्चा, SECL कर्मियों को मूलभूत सुविधाओं की कमी, भूख हड़ताल की दी चेतावनी..

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : एसईसीएल कर्मियों को मूलभूत सुविधा दिलाने में प्रबंधन गंभीर नहीं है. जिले का अधिकांश हिस्सा कोयले की खदान से घिरा हुआ है. वहीं जल प्रबंधन भी कोयला उत्खनन कर लाखों करोड़ों रुपए कमा रहा है. बावजूद इसके एसईसीएल में काम करने वाले कर्मियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है.

वार्ड क्रमांक 25 के पार्षद शैलेंद्र सिंह ने बताया कि एसईसीएल कॉलोनी में बिजली, पानी और सफाई को लेकर एसईसीएल प्रबंधन को कई बार आवेदन किया, लेकिन उसके बावजूद भी प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है. इसे लेकर अब वार्ड पार्षद ने मन बना लिया है कि सीसीएल प्रबंधन कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठेंगे. इसे लेकर वार्ड पार्षद ने एसईसीएल को 1 सप्ताह का समय दिया है.

Councilor warns of sit in protest against SECL for lack of basic facilities in korba

वार्ड क्रमांक 25 में पसरा गंदगी

पार्षद ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

शैलेंद्र सिंह ने कहा है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है, तो वह भूख हड़ताल करने बाध्य होंगे. वार्ड पार्षद शैलेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन को भी पत्र लिखा है. एसईसीएल को कॉलोनी की मूलभूत सुविधाओं को लेकर कई बार आवेदन कर अवगत कराया गया है, लेकिन किसी तरह की व्यवस्था कार्य कॉलोनी में नहीं कराई जा रही है. अब वह भूख हड़ताल करेंगे.

SECL for lack of basic facilities in korba

नाली में गंदगी