कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़): कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच एक बार फिर प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरू हो गया. दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्य की ओर रवाना हो रहे हैं. रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड्स पर भारी भीड़ देखी जा सकती है.
बसों का इंतजार करते दिखाई दिए मजदूर
कोरबा में विशाखापट्टनम, हैदराबाद से आए हुए प्रवासी मजदूर न्यू स्टैंड में बसों का इंतजार करते दिखाई दिए. लॉकडाउन के चलते बसों का संचालन बंद है. ऐसे में साधन ढूंढते दिखाई पड़े. मजदूर उत्तर प्रदेश जा रहे हैं. ऐसे में वे परेशान होते हुए दिखाई पड़े.
लॉकडाउन का सताया डर
मजदूरों ने बताया कि पिछले साल लॉकडाउन खत्म होने के बाद वे कमाने-खाने बाहर गए हुए थे. अब एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. तमाम पाबंदियां लागू कर दी गई है. ऐसे में वे फिर अपने गांव जाने को मजबूर हैं.