कोरबा : लैंगा हाई स्कूल में 74 वां गणतंत्र दिवस पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया…

कोरबा/पोंडी उपरोडा 26 जनवरी 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : विकास खंड पोड़ी उपरोड़ा जिला कोरबा के वानांचल, दूरस्थ एवं अंतिम छोर में स्थित ग्राम लैंगा है। जहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में गणतंत्र दिवस पर्व बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

जहां नोडल प्राचार्य एन.के.जायसवाल ने भारत माता, महात्मा गांधी एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पुष्प अर्पित कर पूजा किया। तत्पश्चात ध्वजारोहण कर सलामी ली। इस गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अवसर पर सरपंच श्रीमती संतकली, शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष उदय भान सिंह, सचिव सुरेश खूंटे, व्याख्याता रवि जायसवाल, व्याख्याता संजय कुमार सूर्यवंशी, व्याख्याता सत्यम राठौर, सोमनाथ श्याम, सुश्री साधना साहू, श्रीमती मीनाक्षी सिंह, श्रीमती शीतल मिश्रा, श्रीमती सरस्वती महंत, श्रीमती कविता भास्कर,मां.शा. प्रधानपाठक संग्राम सिंह राज, कंवर सर, अनुज डिक्सेना, दिक्षांत भारद्वाज, आकाश तवंर, प्रदीप सिंह राज, राजीव गांधी युवा मितान के सदस्य गण, विद्यालय लैंगा के छात्र/छात्राएं, पंचायत के पंचगण तथा ग्राम लैंगा के नागरिक गण उपस्थित रहे।