कोरबा/पोंडी उपरोडा 12 जनवरी 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : राजस्व निरीक्षक मंडल पसान के अंतर्गत लैंगा गांव में रामबाई पति भगवानदीन की खसरा नंबर 132/57 में स्थित 0.4050 डिसमिल जमीन को बेच देने का मामला सामने आया है। प्रशासन को इस बारे में जानकारी दी गई है। कहा गया है कि 10 दिन के भीतर रिकार्ड में ये जमीन वापस नहीं आती तो आंदोलन किया जाएगा।
कलेक्टर को इस बारे में जानकारी दी गई कि गांव के सरपंच संतकली के द्वारा अपने रिस्तेदार हीरालाल पिता गरीब सिंह एवं एक अन्य व्यक्ति सोनू रजक दर्री निवासी को रामबाई की जमीन क्रय विक्रय कर दिया गया है। इसके लिए फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार किये गए और अनुचित कृत्य किया गया। इस भूमि का कोई स्वामी न होना बताते हुए इस काम को अंजाम दिया गया है। ग्रामीणों ने इस मामले में बी 1 खसरा नक्शा और कई दस्तावेज लगाते हुए कलेक्टर को अवगत कराया गया। कहा गया कि ग्राम पंचायत की कार्यशैली अपने आप में गैर जिम्मेदाराना है और ऐसे कार्यों से फर्जी कार्यों को बढ़ावा मिल रहा है। भविष्य में और भी लोगों की जमीने अफरा तफरी का शिकार हो सकती है। इसलिए प्रशासन को हस्तक्षेप करते हुए कार्यवाही करना चाहिए।