कोरबा/कटघोरा 17 दिसम्बर 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : दी इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायन्स क्लब से सम्बंधित संश्था लायन्स क्लब कटघोरा छुरी शुरू से ही सामाजिक गतिविधियों के लिए पूरे डिस्ट्रिक्ट में जानी जाती रही है क्लब के अध्यक्ष अजय धनोंदिया ने बताया की आजकल जिस प्रकार से लोगो को हार्डअटैक आने की वजह से उनका निधन हो जाता है जिसका प्रमुख कारण है खान पान व प्रदूषित हवा सांथ ही लोग समय से अपनी जांच नही करवा पाते हैं इन्ही सभी समस्याओं को देखते हुए क्लब के द्वारा हृदय रोग सम्बंधित निःशुल्क शिविर लगाया गया जिसमें अपोलो हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे बिलासपुर के मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीब लोचन भांजा के द्वारा आज शहीद वीरनारायण चौक स्तिथ रैन बसेरा में परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमे नगर सहित आसपास के लोगो ने भी इसका पूरा लाभ लिया
युवा नेता आकाश शर्मा ने बताया कि लायन्स क्लब कटघोरा छुरी जिस प्रकार से सामाजिक कार्य कर रही है निश्चित ही सराहनीय है क्योंकि आज के इस भागमभाग व व्यस्तम जिंदगी में किसी के पाश भी समय नही होता है लेकिन फिर भी संश्था के द्वारा लोगो को बीमारी से निजात दिलाने के लिए निःशुल्क शिविर लगाया गया यह सराहनीय है इसके लिए मैं क्लब के सभी सदस्यों को बधाई देता हूं।
डॉ राजीव लोचन भांजा ने बताया कि निश्चित ही हृदय रोग बीमारी की मुख्य जो वजह है वह बढ़ती प्रदूषण है जिसकी खराब प्रदूषण की वजह से लोगो को शांश लेने में परेशानी होती हैं व हर बीमार व्यक्ति सही जगह से इसका इलाज नहीं करवा पाता है मगर लायन्स क्लब कटघोरा छुरी जिस प्रकार से सामाजिक कार्य कर रही है मुझे इसकी जानकारी शुरू से ही है इनके इसी जज्बा को देखते हुए व इनके एक बुलावे पर मैने तत्काल वही निःशुल्क अपनी सेवा देने को तुरंत हामी दी क्योंकि इससे मुझे स्वयं भी अंतरात्मा से खुशी मिलती है।
आज लगाए गए इस परामर्श शिविर में नगर के सांथ ही आस पास के ग्रामीण अंचलो से भी आये लोगो ने इसका लाभ लिया ततपश्चात क्लब के सदस्यों के द्वारा डॉ राजीव लोचन भांजा को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया इस अवसर पर डॉ राजीव लोचन भांजा,प्रतीक दीक्षित,प्रणव मलिक ,तनवीर फातिमा,सहित क्लब अध्यक्ष अजय धनोंदिया, क्वेस्ट चेयरपर्सन अजय गर्ग,उपाध्यक्ष राकेश गोयल,राकेश पांडेय,सचिव आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र,मनोज अग्रवाल, हुकुमचंद अग्रवाल, मनोज अग्रवाल छुरी,टेकचन्द अग्रवाल ,दीपक गर्ग,सुधीर पांडेय,इखलाक शेख,राकेश शर्मा,मुकेश गोयल,प्रकाश अग्रवाल,विकेश अग्रवाल, चिंटू अग्रवाल,सहित नगरवासी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।