कोरबा : लायन्स क्लब कटघोरा छुरी ने किया वृक्षारोपण.. आज के समय मे हर व्यक्ति को लगाना चाहिए वृक्ष-बघेल

कोरबा/कटघोरा 13 अगस्त 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना:दी इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायन्स क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 सी से सम्बंधित संस्था लायन्स क्लब कटघोरा छुरी के द्वारा आज सावन उत्सव के पावन अवसर पर उप निरीक्षक थाना कटघोरा पूरन सिंह बघेल के आतिथ्य में आज थाना परिसर कटघोरा में वृहद रूप में वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम की शुरुआत में क्लब के द्वितीय उपाध्यक्ष राकेश पांडेय ने बताया कि हर व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए क्योंकि आज नए नए रोड बनाने की वजह से जिस प्रकार से वृक्षों की कटाई की जा रही है वह शायद किसी से भी छुपी हुई नही है जिसका परिणाम हम कोरोना के समय मे देख चुके हैं कि आक्सीजन की किस प्रकार से कमी हुई थी।

ततपश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक पूरन सिंह बघेल ने बताया कि वृक्ष लगाना पुण्य का कार्य है लेकिन वृक्ष को केवल लगा ही देने से हमारी जिम्मेदारी समाप्त नही हो जाती है उसकी देखरेख भी जरूरी है उन्होंने कहा कि यदि पर्यावरण को बचाना है व वायुमंडल के प्रदूषण को समाप्त करना है तो वृक्षारोपण निहायत ही आवश्यक है आज नगर की समाजसेवी संश्था के द्वारा यह पहल निश्चित ही सराहनीय है व हर व्यक्ति को वृक्ष लगाना चाहिए।

ततपश्चात सभी अतिथियों व सदस्यों के द्वारा एक से बढ़कर एक फलदार व छायादार अमरूद, पीपल, नीम,कटहल, आम,पौधा रोपण किया गया। इस अवसर थाना परिसर से रफीक खान,चंद्रपाल खांडे,सुरेश तंवर,दीपक कश्यप, राजेन्द्र मरकाम,खम्मन सिंह,महेंद्र चंद्रा,भुवनेश्वर आदिले, अनिता जगत,रामेश्वरी कंवर के सान्थ क्लब अध्यक्ष अजय धनोंदिया,सचिव आशीष अग्रवाल उपाध्यक्ष राकेश गोयल, राकेश पांडेय,प्रकाश अग्रवाल,संरक्षक दीपक गर्ग,मनोज अग्रवाल,मार्केटिंग कम्युनिकेशन चेयरपर्सन मुकेश गुप्ता, डायबिटीज चेयरपर्सन राकेश शर्मा,निखिल अग्रवाल सहित सभी सदस्य गण व थाना कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन क्लब सचिव आशीष अग्रवाल के द्वारा किया गया।