कोरबा : लायन्स क्लब कटघोरा छुरी ने मनाया छठवा चार्टर नाईट.. सेवा गतिविधियों से क्लब ने बनाई विशिष्ट पहचान जयप्रकाश अग्रवाल

कोरबा/कटघोरा 11 फरवरी 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : विश्व की अग्रणी समाज सेवी संस्था दी इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायन्स क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 3233 सी से सम्बंधित लायन्स क्लब कटघोरा छुरी के द्वारा आयोजित छठवा चार्टर नाइट सम्बद्धता दिवस आयोजन के गेस्ट आफ आनर निवृतमान मल्टीपल कौंसिल चेयरपर्सन MJF ला जयप्रकाश अग्रवाल के आतिथ्य में मुरली होटल कटघोरा के सभागार में बड़े ही धूमधाम के साँथ मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व मल्टीपल कौंसिल चेयरपर्सन MJF ला राजेन्द्र तिवारी,पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर MJF ला एम डी माखीजा,MJF ला बसन्त कुमार मिश्रा,डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सेक्रेटरी MJF ला विजय अग्रवाल,रीजन चेयरपर्सन ला रामकिशोर यादव,जोन चेयरपर्सन ला दीपक गर्ग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष ला घनश्याम शर्मा के द्वारा किया गया कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम दिप प्रज्वलितकर व लायनवाद के जनक लायन मेलविन जोन्स के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया, फिर क्लब के गायडिंग लायन अजय धनोंदिया के द्वारा ध्वज वंदना किया गया व विश्व शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया उसके पश्चात क्लब के सदस्यों के द्वारा सभी मंचस्त अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ला घनश्याम शर्मा ने क्लब के द्वारा किये गए प्रमुख गतिविधियों से अतिथियों व सदन को अवगत कराया व बताया कि क्लब के गठन सत्र 2018 में हुआ था व 9 फरवरी 2018 को दी इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायन्स क्लब से चार्टर प्राप्त हुआ था उसके बाद सभी मंचस्थ अतिथियों के द्वारा चार्टर सदस्यों को स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। सभी ने मिलकर केक काटा उदबोधन की श्रृंखला में कार्यक्रम के गेस्ट आफ आनर निवृतमान मल्टीपल कौंसिल चेयरपर्सन MJF ला जयप्रकाश अग्रवाल ने बताया की निश्चित ही कटघोरा क्लब अपने अल्प समय मे ही जिन ऊंचाइयों को छू रही है वह किसी से भी छुपा हुआ नही है।

कटघोरा क्लब पूरे जिला ही नही अपितु मल्टीपल व इंटरनेशनल में भी अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। निश्चित ही क्लब निरन्तर सेवा के कार्य कर रही है। जिसकी वजह से क्लब ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है उसके बाद श्री अग्रवाल ने चार्टर अध्यक्ष अजय धनोंदिया,क्लब अध्यक्ष घनश्याम शर्मा,व चार्टर सचिव अजय गर्ग को मल्टीपल की पिन भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व मल्टीपल कौंसिल चेयरपर्सन MJF ला राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि निश्चित ही लायन्स क्लब कटघोरा छुरी जिस प्रकार से सेवा के कार्य कर रही है यह किसी से भी छुपा हुआ नही है यह सब देखकर मुझे काफी प्रसन्नता होती है क्योंकि यह क्लब मेरे गवर्नर कार्यकाल में खुला था। उसके बाद क्लब के सदस्यों के द्वारा सभी मंचस्थ अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया कार्यक्रम का समापन राष्टगान के साँथ किया गया। कार्यक्रम सफल संचालन क्लब के सचिव आशीष अग्रवाल व आभार कोषाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर माइक्रो कैबिनेट चेयरपर्सन अजय धनोंदिया,अजय गर्ग,क्लब अध्यक्ष घनश्याम शर्मा,सचिव आशीष अग्रवाल,कोषाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल,राकेश गोयल,मुकेश गोयल जितेंद्र अग्रवाल,विशाल बंसल,इखलाक शेख,मुकेश गुप्ता,अजय श्रीवास्तव,प्रकाश अग्रवाल,राजुदास दीवान,भारत भूषण,अतुल मित्तल,आशीष धनोंदिया,विकेश अग्रवाल,दीपक बंसल,राकेश शर्मा,नरेंद्र मित्तल,मुकेश मोटवानी,अंकित सिंघल, सहित सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।

रवि दत्ता ने की सदस्यता ग्रहण

क्लब में किये जा रहे सच्ची सेवा कार्यो के प्रति अपने मन मे भी सेवा करने की इच्छा को लेकर कटघोरा के अनुभवी अधिवक्ता रवि दत्ता ने भी लायन्स क्लब कटघोरा छुरी में सदस्यता लेनी चाही जिसे पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर व लायनवाद के गुरु MJF ला बसन्त मिश्रा ने विधिवत शपथ दिलाई व क्लब के प्रति सच्ची सेवा करने की प्रेरणा दी।