कोरबा : लायंस क्लब कटघोरा छुरी के तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र रोग जांच शिविर किया गया आयोजित …

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : रविवार को सामुदायिक भवन रैनबसेरा में लायंस क्लब कटघोरा छुरी के तत्वावधान में विशाल निःशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे कटघोरा,पोडी, पाली ब्लाक के सैंकड़ो मरीज इस आयोजन से लाभान्वित हुए। क्लब के गाइडिंग लायन अजय धनोंदिया ने बताया कि लम्बे समय से ग्रामीण परिवारों के लिए एक निशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर आयोजित करना अति आवश्यक थी और आज सभी सम्मानित डाक्टर्स एवं क्लब के अध्यक्ष सहित सभी साथी आज इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रयासरत हैं

क्लब के अध्यक्ष ला घनश्याम शर्मा ने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि नेत्र रोग से पीड़ित मरीज इलाज के आभाव मे सही दिशा-निर्देश न मिलने के कारण इधर-उधर भटकते है,इसी के मद्देनजर लायंस क्लब कटघोरा छुरी के तत्वावधान मे कोरबा से आंखो के विशेषज्ञ अपने अत्याधुनिक जांच मशीनरी के साथ उपस्थित होकर मरीज़ों की आंखों को जांच किया,जिसमे मोतियाबिन्द के मरीज का निशुल्क आपरेशन किया जायेगा,जिससे आये हुए समस्त परिवारों आंखो की समस्या से निजात मिलने की पूरी उम्मीद जगी।

इस कार्यक्रम मे आंख विशेषज्ञ डा अजय भान पटेल, श्री तारन कुंडे,उमेश कुमार द्विवेदी, टाकेश्वरी कंवर,अनूप कुमार शुक्ला उपस्थित रहे , क्लब के गाइडिंग लायन अजय धनोंदिया, क्लब के सचिव ला आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ला नरेंद्र अग्रवाल,उपाध्यक्ष राकेश पाण्डेय, ला राकेश गोयल,ला दीपक गर्ग,ला राजू दीवान, ला अजय श्रीवास्तव, ला राकेश शर्मा,ला मुकेश अग्रवाल, ला विकेश अग्रवाल, ला शुभम मित्तल उपस्थित होकर इस पुनित कार्यक्रम को सफल बनाया।