कोरबा : रेल कॉरिडोर में मुआवजा के लिए किसान हो रहे हैं परेशान.. बिना मुआवजा दिए रेल कॉरिडोर का तेजी से काम शुरू.

कोरबा( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) : कोरबा जिले के गेवरा से पेंड्रा रोड के बीच 130 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का निर्माण कार्य इनकांन इंटरनेशनल लिमिटेड के माध्यम से आर एम एन ईफ्रा स्ट्रक्चर लिमिटेड नामक फर्म द्वारा किया जा रहा है, तथा ठेकेदार द्वारा किसानों को बिना मुआवजा दिए काम तेजी से कराया जा रहा है।

ग्राम पोड़ी गुसाईं, अमलडीहा तथा कई ग्रामों में अभी भी मुआवजा नहीं मिला है और रेल कॉरिडोर द्वारा अपना काम ठेकेदार के माध्यम से तेजी से कराया जा रहा है। किसान ठेकेदार के पास रोज अपना फरियाद लेकर जाते हैं लेकिन ठेकेदार गुमराह करके मिल जाने की बात कहते हुए बोलकर भगा देते हैं। इस मामले पर प्रशासन के उच्च अधिकारी तत्काल किसानों को मुआवजा दिलाते हुए रेल कॉरिडोर का काम कराएं ताकि किसानों को मुआवजे के लिए चक्कर न काटना पड़े।