कोरबा/पोंडी उपरोडा 8 अगस्त 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : 7 अगस्त को पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा के नेतृत्व में पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत चैतमा में कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गाँधी को सुप्रीम कोर्ट से उनकी सजा के बहाली एवं सांसद की पुनः बहाली की खुशी में चैतमा के मोहनपुर चौराहा में फटाका फोड़कर एवं लोगों को मिठाई बाँटकर एक दूसरे से खुशियां बांटे। ततपश्चात विधायक श्री केरकेट्टा पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गुरसिया के चौक में फटाका फोड़कर एवं लोंगो को मिठाई बाँटकर खुशियां मनाई।
इस कार्यक्रम में गुरसिया चौक मे विधायक प्रतिनिधि भोला गोस्वामी, विधायक प्रतिनिधि शिवनंदन कुजूर, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मी अग्रवाद, जनपद सदस्य शिवभरोश लकरा, सरपंच ग़ुरूबहल, डॉ निदान, युवा कांग्रेस महासचिव विनोद उर्रे, मंजु , लष्मी चौहान, जयपाल सिंह, यशवंत इंगले, लखन सिंह तथा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे। तथा चैतमा चौक में अमरनाथ कैवर्त, डी के आदिले, आमून, अमरसिंह तंवर, तथा समस्त कार्यकर्ता गण मुख्य रूप से उपथित रहे। चैतमा में तीन कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किये।
‘सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं’
विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने कहा किआज पूरे देश में खुशी का माहौल है। राहुल गांधी की संसद सदस्यता सुप्रीम कोर्ट के आदेश से वापस बहाल की गई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पहले ही कहा था कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, सत्य को पराजित नहीं किया जा सकता। आज सत्य की जीत हुई है। राहुल गांधी को और पूरे देश के लोगों को न्याय मिला है।
राहुल गांधी संसद में फिर देश के मुद्दे उठाएंगे
*
श्री केरकेट्टा ने कहा कि फिर से राहुल गांधी लोकसभा में शेर की दहाड़ दहाड़ेंगे। प्रधानमंत्री मोदी से अडानी जी के संबंधों के बारे में पूछेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाकर लोकतंत्र को मजबूत करने का काम करेंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव में परिवर्तन केंद्र से होगा इसमें कोई दोराय नहीं है। कांग्रेस जीती, लोकतंत्र जीता, राहुल गांधी दोबारा से लोकसभा में जाकर देश के मुद्दे उठाएंगे।