कोरबा /हरदीबाजार ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) – रामनवमी के पावन अवसर पर हरदीबाजार क्षेत्र के समस्त हिंदू युवा संगठन द्वारा श्री रामचंद्र जी, सीता माता ,भैया लक्ष्मण जी एवं श्री हनुमान जी की झांकी के साथ डीजे के धुन में श्री राम जी के जयकारे करते हुए भव्य शोभायात्रा का आयोजन गया जिसमें डीजे बाजा, झांकी ,स्पेशल रथ, कठपुतली नाच, कर्मा ,भव्य शंखनाद के साथ पैदल, बाइक व कार रैली आदि सभी शामिल थे। जिसमें युवा वर्ग के हिंदू समाज के साथियों ने इस भव्य शोभायात्रा पर पैदल, बाइक व कार से रैली निकाली गई जिसमें जगह जगह पर भक्तजनों ने श्री राम जी की रैली में पहुंचे भक्तों को प्रसाद स्वरूप खिचड़ी ,शरबत पानी पिलाकर स्वागत किया गया साथ ही शोभायात्रा में विराजमान देव रूपी भगवान का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किए पूरे क्षेत्र के लोग रामनवमी गुरुवार को श्री राम भक्ति में लीन रहे इस शोभा यात्रा को सफल बनाने में हिंदू युवा वर्ग व्यापारी वर्ग व क्षेत्र के आम नागरिकों का विशेष योगदान रहा। इस शोभायात्रा में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त व विधायक कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर उपस्थित होकर भगवान का पूजा अर्चना किया एवं शोभायात्रा में शामिल होकर विशेष समय देते हुए जय श्री राम का नारा लगाये व साथ ही इंटक कोरबा जिलाध्यक्ष श्यामू खुशाल जायसवाल व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे।इस भव्य शोभायात्रा पर हरदीबाजार पुलिस द्वारा अपना सराहनीय योगदान दिया गया। इस भव्य शोभायात्रा में बच्चे से लेकर बूढ़े तक महिलाओं ने भी अपना पूरा विशेष समय दिया जब रैली लीलागर नदी से प्रारंभ हुई तो राम के जयकारे जय श्री राम से पूरा क्षेत्र गूंजने लगा और आगे बढ़ते हुए रोड पर केवल एक ही नारा जय श्रीराम लग रहा था रोड में आने जाने वाले लोगों ने भी इस शोभायात्रा को अपना भरपूर समर्थन दिया। यह भव्य शोभायात्रा रामनवमी को शाम 5 बजे स्थान लीलागर नदी तट मंदिर प्रांगण हरदीबाजार से प्रारंभ होकर बाइक व कार रैली के साथ कॉलेज चौक पहुंची एवं वहां से पैदल,स्पेशल झांकी व शंखनाद के साथ बस स्टैंड हरदीबाजार होते हुये बजरंग चौक सराईसिंगार स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंची, जहां पर इस भव्य शोभायात्रा का समापन हुआ। संकट मोचन हनुमान मंदिर बजरंग चौक सराईसिंगार में समापन के अवसर पर हनुमान मंदिर मे राम नवमी के पावन अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है एवं मंदिर में विशेष पूजा पाठ किया गया साथ ही विशेष साज सज्जा किया गया है। यहां पर भव्य शोभायात्रा पहुंचने के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। सर्व हिंदू समाज के द्वारा सभी श्रद्धालुओ से इस भव्य शोभायात्रा मे आने के लिए आभार प्रकट किया गया है।