कोरबा : राज्य की अंडर 19 की टीम में कोरबा के जयंत भी

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अजय राय:- मां सर्वमंगला की नगरी में रहते हुए बारमपुर की गलियों में क्रिकेट खेलने वाला युवा बल्लेबाज जयंत आज छत्तीसगढ़ राज्य की अंडर 19 की टीम का सदस्य है।


इसकी जानकारी जैसे ही लोगों को मिली तो बधाई देने वालों का तांता लग गया। राज्य की क्रिकेट टीम में चयन होने के बाद इस युवा बल्लेबाज ने ऊर्जानगरी का नाम रोशन कर दिया है।
जयंत के पिता एसईसीएल में बतौर कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे है,अपने समय के जाने माने बल्लेबाज रहे संतोष केवर्त कोल इंडिया में भी अपने खेल का प्रदर्शन दिखा चुके है।
पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए आखिरकार जयंत ने भी क्रिकेट को अपना कैरियर बना रखा है।


छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के अंडर 19 की टीम के चयन के पुर्व भी जयंत ने अंडर 16 व जिले के सीनियर टीम में भी रहते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जयंत के चयन पर कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है।
वही जिले की टीम के कोच अनिल प्रजापति, मो.वसीम, मैनेजर अजय सहित केडीसीए के पदाधिकारी अखिलेश मणि, बीबी साहू ने भी बधाई देते हुए जयंत की उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है ।