कोरबा :राजीव गांधी के नाम पर होगा ग्राम रंजना, साथी कटघोरा को फार्मेसी कॉलेज की दिशा होगा CM ने की कई घोषणाएं…

कोरबा(सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ):- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रंजना में भेंट- मुलाकात के मंच से घोषणा की है कि राजीव ग्राम रंजना होगा अब रंजना का नया नाम, ताकि हमेशा याद रहे राजीव जी की यात्रा। उन्होंने यहां स्थानीय लोगों की मांग अनुरूप अन्य घोषणाएं भी की है;-

ग्राम रंजना में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित की शाखा प्रारंभ की जायेगी।

शासकीय महाविद्यालय बांकी मोंगरा का भवन निर्माण कराया जाएगा।

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल नगर पालिका दीपका एवं बांकीमोंगरा में प्रारंभ की जायेगी।

कृषि विज्ञान केन्द्र लखनपुर में कृषक प्रशिक्षण केन्द्र भवन निर्माण करवाया जायेगा।

शासकीय हाई स्कूल बिरदा का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उन्नयन कराया जाएगा।

भिलाईबाजार में उप तहसील प्रारंभ किया जाएगा।

शासकीय महाविद्यालय दीपका का नामकरण शहीद मूलचंद कंवर के नाम पर किया जाएगा।

ग्राम तिवरता में दादा हीरा सिंह मरकाम की प्रतिमा स्थापना की घोषणा

कटघोरा में फार्मेसी महाविद्यालय की घोषणा