कोरबा : युवा कांग्रेस जिला कोरबा ने मनाया अनोखा वैलेंटाइन डे ,स्थानिय बेरोजगारो को नौकरी नही देंने एव नदी में दूषित गन्दा पानी छोड़ने के विरोध में बालको को भेंट किया काला गुलाब साथ ही साथ छोड़े काले गुब्बारे….

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में बालको प्रबंधन द्वारा स्थानिय बेरोजगारो की जा रही उपेक्षा एव राखड़ युक्त गन्दा पानी नदी में छोड़ने के विरोध में वैलेंटाइन डे के उपलक्ष्य में बालको प्रबंधन को काला गुलाब भेंट किया साथ ही साथ विरोध स्वरूप काले गुब्बारे भी छोड़े गए एव मांग किया गया कि जल्द से जल्द दोनो मामले पर संज्ञान लिया जाए अन्यथा युवा कांग्रेस द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी बालको की होगी ।


युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा की — हमारे द्वारा देखा गया है कि बालको प्रबंधन केवल अपने उत्पादन की ओर ध्यान देता है आस के बेरोजगार युवाओं के प्रति उनका ध्यान नही जाता है बाहर से मजदूर लाकर कार्य करवाया जाता है स्थानिय निवासियों को सिर्फ और सिर्फ प्रदूषण,बीमारी, गन्दा पानी ही उपलब्ध हो रहा है स्थानिय बेरोजगारो की उपेक्षा के साथ हो साथ इनके द्वारा राखड़ डेम का गन्दा राखड़ युक्त पानी को आमजनों के लिए उपयोग आने वाले नाला में छोड़ा जाता है जिससे लोगो के रोजमर्रा के दिनचर्या में उपयोग किया जाने वाला नदी का पानी दूषित ही नही बीमारियों का घर भी बनता जा रहा है आपसे हम मांग करते है कि मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित निराकरण किया जाय, अन्यथा हमारे द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा ,इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस जिला सचिव कमल किशोर चंद्रा,जय किशन पटेल,शुभम महन्त,मनदीप शर्मा,जिला संयोजक मितेश यादव,बिट्टू,ब्लॉक महासचिव राजेश मनहर,ब्लॉक उपाध्यक्ष नेहा सिंह,तृप्ति यादव,सोनिया,भुनेस्वरी,कविता, और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे ।