कोरबा ( सेंट्रल छत्तीसगढ़)अंकित सिंह : प्रदेश सरकार द्वारा आरक्षण 76 प्रतिशत करने से सामान्य युवा नाराज हैं। इसके विरोध में आंदोलन की रूपरेखा बनाने प्रदेश भर के युवा शहर में जुटे। आरक्षण 76% करने से नाराज सामान्य वर्ग के युवाओं ने 14 दिसंबर को कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इसे राज्यपाल को भेजा जाएगा।
ज्ञापन में कहा गया कि हम आरक्षण 50 % रखने पर सहमत हैं। इससे अधिक हाईकोर्ट के फैसले का उल्लंघन होगा। यह कतई स्वीकार नहीं है। इससे सरकार का सामान्य विरोधी मुखौटा उजागर हुआ है। इस मौके पर एनके त्रिपाठी, विनोद राजपूत, रमेश, छत्रसाल प्रताप सिंह, नितेश मिश्रा, प्रियांशु उमरे, अंकित सक्सेना, आनंद सिंह, आकाश शर्मा, अविनाश तिवारी, रोहित पांडेय, विश्व प्रताप सिंह, लेखराज सिंह, प्रदीप मिश्रा, दिनेश शर्मा, धीरज सोंधिया , गौरव मिश्रा, अतुल मिश्रा अन्य मौजूद थे।