कोरबा : युग जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम पर पाली तानाखार विधानसभा के बांगों में हुई समिक्षा बैठक.. युवाओं में वो ताकत जो अपने बूथ से जीत दिलाने में सक्षम – प्रियंका सरासर..

कोरबा/पोंडी उपरोडा ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम के ताहत आज मिनी माता बांगों डेंम मे पाली तानाखार विधानसभा के ट्राइबल क्षेत्र में पहुची राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस की सह प्रभारी सुश्री प्रियंका सारसर ने पाली तानाखार विधानसभा समीक्षा बैठक एवं युथ जोड़ो बूथ जोड़ो का पोस्टर विमोचन किया गया, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष मुजस्सम नजर, जोन A संभाग प्रभारी प्रदेश महासचिव नीरज घोरे,कोरबा जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण प्रभारी कोरबा ग्रामीण सह प्रभारी सोमा ठाकुर, खुशबू वैष्णव जी प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़, प्रदेश सचिव रामेश्वर पुरी गोस्वामी जी प्रदेश सचिव पुष्पेंद्र साहू जी उपस्थित रहे पाली तानाखार विधानसभा की धरती में दिल्ली से चलकर माचाडोली ग्राम बागों डेम में प्रियंका जी का स्वागत कर बैठक स्थल रेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक किया गया।

प्रभारी प्रियंका सारसर जी ने कहा कि युवाओं में वो ताकत जो कठिन समय में भी अपने बुथ पर सार्वधीक मतों से विजय दिलाने का क्षमता है जो कार्य अच्छे से करेगा उसे आगामी विधानसभा, जिला कमेटी में पदाधिकारी बनाया जाएगा रामपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा कमेटी के द्वारा किया जाएगा। कटघोरा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ में 5 यूथ,2 महिला 1 डिजिटल यूथ का गठन युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा किया जाएगा आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में योगदान रहेगा।

प्रदेश उपाध्यक्ष जोन प्रभारी मुज्जसम नजर ने कहा की केन्द्र सरकार के वाट्सप यूनिवर्सिटी के महारथियों ने देश की जनता जनार्दन को गुमराह कर रहे हैं राष्ट्रीय चैनल में मोदी सरकार के जुमले को प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिला प्रभारी नीरज घोरे ने शोशल मिडिया पर युवाओं को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा था। पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक, जोन एवं प्रत्येक बूथ में संगठन को मजबुत बनाने के लिये कार्य करें । कोरबा ग्रामीण जिला अध्यक्ष विकाश सिहं, जिला उपाध्यक्ष शिवम् गुप्ता जिला उपाध्यक्ष एहतेशाम, जिला महासचिव भरत मिश्रा, शाहे आलम, बालेन्द्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष अंकित पाल को निरंतर सहयोग मिलता रहेगा ।

कार्यक्रम का अभार विधानसभा उपाध्यक्ष उदभव चंद्रा ने किया, कमेटी के उपाध्यक्ष ‌विधानसभा महासचिव सुरेन्द्र पोर्ते , विधानसभा सचिव अनिल श्रीवास,संजय, वीरेन्द्र दास,आशा , उमा,निशा ,किरण , रानु, सूरज यादव , गोपाल, अविनाश आदि उपस्थित रहे।