कोरबा/सिरमिना 20 अगस्त 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) अनिल गुप्ता : कोरबा जिले के अंतिम छोर सिरमिना में बड़ी धूमधाम के साथ कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया। भादों मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है। यादव चाल सिरमिना में निवासरत शिक्षक/शिक्षिकाओं ने मिलकर बच्चों को श्री कृष्ण एवं राधा रानी बनाकर उसकी पूजा अर्चना किये। श्री कृष्ण स्वरुप में रोहन कश्यप एवं राधा स्वरुप में गायंतिका कश्यप थी।भक्ति गीत में राधा रानी एवं श्री कृष्ण ने मिलकर नृत्य किया।
श्री कृष्ण के द्वारा मटकी फोड़ी गई। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में रमेश कुमार चन्द्रा (प्राचार्य), फेकूराम यादव, शांति लाल कश्यप (शिक्षक), नरेश कुमार साहू (शिक्षक), शशिकांत साहू(शिक्षक), अर्जुन कुमार कश्यप (शिक्षक), शंकर लाल चौधरी (शिक्षक), मती गीता कश्यप, मती बजन्ती भगत (ब्याख्याता), प्रफुल्ला टोप्पो (ब्याख्याता), संध्या कंवर (ब्याख्याता), सरीता यादव(शिक्षिका), बुधवारो यादव(कार्यकर्ता), श्यामता यादव(कार्यकर्ता), प्रियंका रानी यादव एवं ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।