![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/03/1000665566.jpg)
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा में तेज रफ्तार से होने सड़क हादसा थमने का नाम नहीं रहता ,तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत , मौत का लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद ,उरगा थाना अंतर्गत बरपाली के पास घटी घटना , हादसे के बाद ट्रेलर चालक हुआ मौके से फरार ,मृतक का नाम ईश्वर साहू था दीपका से दर्राभांटा स्थित अपने घर जा रहा था,इसी दौरान ये हादसा हुआ । मामले में मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।
देखिए वीडियो
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/03/1000655840-771x1024.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)