कोरबा/पाली तानाखार 23 दिसंबर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर पाली तानाखार विधानसभा में अभी से सरगर्मी प्रारम्भ हो चुकी है। बतादें की पाली तानाखार से तीन बार लगातार कांग्रेस के विधायक रहे रामदयाल उइके पिछले बार विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस पार्टी में अंतर्कलह की वजह से कद्दावर नेता रामदयाल उइके ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामते हुए पाली तानाखार से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था। लेकिन उनकी लोकप्रियता कांग्रेस से होने की वजह और अल्प समय मे जनसम्पर्क न हो पाने की वजह से रामदयाल उइके को हार का सामना करना पड़ा था।
बतादें की पाली तानाखार के लोकप्रिय माने जाने वाले नेता और भाजपा समर्थित रामदयाल उइके बीते चार वर्षों से लगातार पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में जन जन से मिलकर अपना जनसम्पर्क कर रहे है। और भाजपा का समर्थन हासिल करने में लगे हुए हैं। और उन्हें इस जनसम्पर्क में लोगों का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है। वजह है कि क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता की वजह से जिस जगह पर जनचौपाल लगा रहे हैं उन्हें सुनने बिना बुलाये ही लोग उनसे मिलने पहुंच रहे हैं और अपनी समस्याओं से अवगत करा रहे हैं।
मोर आवास, मोर अधिकार जनचौपाल में उमड़ रहा जनसैलाब
विधानसभा पाली तानाखार क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिंझरा, घरी पखना, बांझी बन, बांगों एवं कुटेशर नगोई में मोर आवास मोर अधिकार को लेकर जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामदयाल उइके ने राज्य की सरकार द्वारा केन्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास को रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने गरीबों के सपनों को साकार करने के लिए एक बड़ी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के रूप में बनाई है ताकि गरीबों को पक्का मकान मिल सके, परंतु कांग्रेस सरकार प्रधानमंत्री आवास को रोके रखी है गरीबों के सपने को साकार होने से रोक रही है। उन्होंने कहा कि हम गरीबों के साथ हैं कांग्रेसी सरकार को जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना को चालू करना चाहिए।
इन सभी जगह लगाए गए जनचौपाल में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पूर्व विधायक रामदयाल उइके को क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में विकास के नाम पर कुछ नही हो रहा है। जहां विकास की जरूरत है वहां विकास कोसो दूर है। ग्राम पंचायत दर्रा भाटा के ग्रामीणों ने पूर्व विधायक रामदयाल उइके से अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान विधायक उनके गांव में कभी भी नही आते हैं वे केवल घरी पखना पंचायत से आकर वापस चले जाते हैं। उनका गाव आज भी विकास से कोसो दूर है न यहाँ सड़क है न पुलिया। विधायक को इस समस्या से कई दफा अवगक्त कराया गया लेकिन उन्होंने आज तक इस समस्या पर गंभीर होते हुए कोई कदम नही उठाया है। चुनाव नजदीक है अब देखना होगा कि हमारे गांव का विकास हो रहा है कि नहीं। ग्रामीणों के अनुसार इसका असर आगामी विधानसभा चुनाव में पड़ने के आसार प्रबल नज़र आ रहा है।