कोरबा : मोमबत्ती की रोशनी में 52 परियों से इश्क लड़ा रहे जुआड़ियों पर बांगों पुलिस की दबिश.. 3 जुआड़ियों पर हुई जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही.

कोरबा/बांगों 27 अक्टूबर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : मामला कटघोरा अनुविभाग अंतर्गत बांगों थाना क्षेत्र ग्राम कोनकोना के आश्रित ठिहाईभाटा का है। वहां 26 अक्टूबर की रात मोहल्ले के पास मोमबत्ती की रोशनी में जुआ खेलने में तल्लीन थे। बांगों थाना के पेट्रोलिंग के दौरान सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र परिहार के प्रधान आरक्षक को मुखबिर से सूचना मिलने पर उन्होंने इसकी जानकारी ताना प्रभारी को दी । थाना प्रभारी नवीन देवांगन तत्काल टीम गठित कर उक्त स्थान पर दबिश दी। जहां अंधेरा होने व पुलिस की भनक लगते ही कुछ जुआड़ी वहां से भाग खड़े हुए वहीं मौके से तीन जुआड़ियों को पकड़ने में बांगों पुलिस ने सफलता पाई।

ठिहाईभाटा मोहल्ला में जुआ खेल रहे आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। इस कार्रवाई में जुआ खेलने के जो तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े उनमें राज कपूर गोस्वामी पिता अटल गिरी गोस्वामी उम्र 21 वर्ष, शिव गिरी पिता बुज्जु गिरी गोस्वामी उम्र 23 वर्ष, भोलकेश्वर तंवर पिता शंकर भान तंवर उम्र 43 वर्ष ये सभी जुआड़ी ठिहाईभाटा के ही रहने वाले है। इनके पास से 9 सौ 52 रुपये नगद तथा 52 पत्ती ताश के पत्ते व जली हुई मोमबत्ती बरामद की गई है। सभी गिरफ्तार जुआड़ियों को धारा 31 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस