कोरबा/पाली 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना : पाली थाना में विगत माह मई जून 2023 में अलग-अलग मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में अलग-अलग धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। जिसकी पता तलाश पाली पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी। इस दौरान रंगोले निवासी रवि किशन चौहान निवासी रंगोले के पास से तीन मोटरसाइकिल जप्त कर अलग-अलग धाराओं के तहत आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि दिनांक 18 अप्रैल 2023 को पाली थाना में प्रार्थी रमेश कुमार उरांव निवासी परसा भाटा बालको द्वारा अपने मोतबर साइकिल की अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर पाली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले पर जांच शुरू की। तफ्तीश के दौरान पाली पुलिस के द्वारा अज्ञात चोरों की लगातार पतासाजी की जा रही थी। दिनांक 27 जून 2023 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शिवपुर पंचायत निवासी शिवा टोप्पो अपने घर के आंगन में एक साइन मोटरसाइकिल छिपा कर रखा हुआ है। जिसकी सूचना मिलने पर पाली पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर गवाह व स्टाफ को मौके पर रवाना किया, जहां पुलिस ने शिवा टोप्पो को हिरासत में लेकर पूछताछ की पूछताछ में जप्त की गई मोटरसाइकिल बंधियापारा, सिल्ली से चोरी कर लाना आरोपी द्वारा बताया गया। जिस पर विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल भेज दिया गया।
इस बड़ी कार्यवाही में आरोपी की पतासाजी में पाली थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक ईश्वर सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक लखन कौरव, आरक्षक गीतेश देवांगन, आरक्षक शैलेंद्र तवर की विशेष भूमिका रही।