कोरबा : मारवाड़ी युवा मंच दर्री, जमनीपाली, जैलगांव द्वारा कावड़ियों का सेवा कर किया प्रसाद वितरण किया

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- श्रावण मास के अंतिम सोमवार को मारवाड़ी युवा मंच दर्री,जमनीपाली, जैलगांव द्वारा कनकी के कनकेश्वर धाम पहुंच कर कावड़ियों के सेवा किया,साथ ही भोलेनाथ का दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। बता दें कि मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली जैल गांव द्वारा प्रतिवर्ष कावड़ियों का सेवा कर प्रसाद वितरण किया जाता है,लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते दो वर्ष तक मंदिरों में आना जाना बंद था।अब जब सब सामान्य हो गया और मंदिरों का कपाट खुलने लगा तो मा यू म ने यह सेवा कर खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं।
इस सेवा भाव में मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली जैल गांव के
प्रान्तीय कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष आशीष अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष विकास अग्रवाल,अध्यक्ष अंजय अग्रवाल,सदस्य विनय केडिया, संदीप अग्रवाल ने अपना योगदान दिया।

इस सेवा भाव में मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली जैल गांव केइस सेवा भाव में मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली जैल गांव केकोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- श्रवण मास के अंतिम सोमवार को मारवाड़ी युवा मंच दर्री,जमनीपाली, जैलगांव द्वारा कनकी के कनकेश्वर धाम पहुंच कर कावड़ियों के सेवा किया,साथ ही भोलेनाथ का दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। बता दें कि मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली जैल गांव द्वारा प्रतिवर्ष कावड़ियों का सेवा कर प्रसाद वितरण किया जाता है,लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते दो वर्ष तक मंदिरों में आना जाना बंद था।अब जब सब सामान्य हो गया और मंदिरों का कपाट खुलने लगा तो मा यू म ने यह सेवा कर खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं।
इस सेवा भाव में मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली जैल गांव के
प्रान्तीय कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष आशीष अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष विकास अग्रवाल,अध्यक्ष अंजय अग्रवाल,सदस्य विनय केडिया, संदीप अग्रवाल ने अपना योगदान दिया।