![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/05/1001503885-1024x643.jpg)
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : गर्मी का महीना…आसमान से मानो आग की बारिश हो रही है…धरती तप रही है। सूनी सड़क पे चल रहे राहगीरों का गला सूख रहा है और ऐसे में उसको ठंडा पानी मिल जाए तो यह उसके लिए अमृत तुल्य होता है। इसी परिदृश्य को आज कटघोरा के महागौरी मंदिर कारखाना में साकार कर दिखाया कटघोरा के मारवाड़ी युवा मंच ने, जहां पहुंचे सैकड़ों की संख्या में राहगीरों व ग्रामीणों ने मीठे शरबत और शीतल जल से अपनी प्यास बुझाई। कटघोरा की मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आज महागौरी मंदिर कारखाना में बढ़ती गर्मी को देखते हुए सैकड़ों राहगीरों को आम का पानी और मीठा शरबत पिलाया गया। इस अवसर पर अकुंश अग्रवाल , सजय मित्तल , अजय धनौदिया , सोनू अग्रवाल भी मौजूद थे।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/05/1001503879-1024x978.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/05/1001503877-1024x853.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)