कोरबा : महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली भाजपा का चेहरा उजागर, दहेज प्रताड़ना के आरोपी दिव्यांश को बना दिया भाजयुमो का जिला उपाध्यक्ष:- मुकेश अग्रवाल

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :- नगर पंचायत पाली के पार्षद, पी.आई.सी. सदस्य कांग्रेस नेता मुकेश अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा लगातार महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ जैसी बात करती है लेकिन कोरबा जिले में भाजपा का काल चेहरा उजागर हो गया है, दहेज प्रताड़ना के आरोपी दिव्यांश अग्निहोत्री को भाजपा युवा मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष बना कर भाजपा ने ये साबित कर दिया है कि उनके मन मे महिलाओं के लिए कितना सम्मान है, शर्म की बात तो ये है कि भाजपा के राष्ट्रीय नेत्री सुश्री सरोज पांडेय और पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक से पीड़ित युवती एवं युवक द्वारा शिकायत करने के बाद भी भाजपा कोरबा ने अब तक दिव्यांश अग्निहोत्री पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की है, ऐसे अपराधी लोगो को भाजपा संरक्षण देने का कार्य कर रही है जो कि सरासर निंदनीय है…!!!

भाजयुमो की जिला कार्यकारिणी को लेकर विवाद सतह पर, दहेज प्रताड़ना के आरोपी को पद दिए जाने का मामला पकड़ने लगा तूल

       

अग्रवाल ने कहा कि जहां एक और भाजपा महिलाओं की अस्मिता सुरक्षा स्वाभिमान और सशक्तिकरण की बात करती है ऐसे में महिला प्रताड़ना के आरोपी को पद दिया जाना पार्टी के चाल चरित्र और चेहरे को उजागर करता है…!!!!