कोरबा : महतारी वंदन योजना का आवेदन नगर पालिका क्षेत्र कटघोरा के आंगनबाड़ी व वार्ड पार्षद से निःशुल्क प्राप्त कर जमा कर सकते हैं.. CMO ने जारी किया निर्देश.

कोरबा/कटघोरा 9 फरवरी 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन फॉर्म भरने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्रदेश में महतारी वंदन योजना 1 मार्च 2024 से लागू होगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदनकर्ता 5 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं।

बता दें,की नगर पालिका परिषद कटघोरा क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार महतारी वंदन योजना का निशुल्क फॉर्म वितरण एवं जमा करने हेतु दिनांक 5 जनवरी 2024 से प्रारंभ किया गया है। उक्त योजना का फॉर्म आंगनवाड़ी केंद्र एवं वार्ड प्रभारी के माध्यम से निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। शासन के महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के तहत पात्र विवाहित, विधवा, तलाकशुदा तथा परित्यक्ता महिलाओं द्वारा जो छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी हो, जिसकी आयु 1 जनवरी 2024 की स्थिति में 21 वर्ष से कम ना हो संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या वार्ड प्रभारी के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 फरवरी है। अगर आप समय पर अपना आवेदन करते हैं, तो मार्च के महिने में इसकी पहली किस्त भी आ जाएगी। इस योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को राज्य सरकार से हर महीने 1000 रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी। BJP नेताओं का दावा है, कि इस योजना का सीधा असर छत्तीसगढ़ की 1 करोड़ 2 लाख 39 हजार 410 महिला वोटर्स पर पड़ेगा।