कोरबा/कटघोरा 4 सितंबर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : देवी भजन की प्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर का आज 4 सितंबर को “कटघोरा का राजा” जय देवा गणेशोत्सव समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम आज अग्रसेन भवन कटघोरा में संध्या 8 बजे से होगा जगराता का कार्यक्रम।
इसके पूर्व यह कार्यक्रम स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित होना था लेकिन बारिश होने की वजह से यह कार्यक्रम अग्रसेन भवन में आयोजित किया जाएगा।
कटघोरा मे गणेशोत्सव की शुरुआत के साथ ही धार्मिक आयोजनों का दौर शुरू हो गया है , इसी क्रम मे कटघोरा शहीद वीर नारायण चौक में स्थित कटघोरा का राजा जय देवा गणेशोत्सव समिति द्वारा 4 सितंबर रविवार की शाम को जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है , जिसमे मशूहर देवी भजन गायिका शहनाज अख्तर कोरबा जिले के कटघोरा में पहली बार शिरकत करेंगी।
आयोजित कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगी तथा पार्किंग को लेकर आयोजन समिति द्वारा नगर पालिका कटघोरा के सामने सांस्कृतिक भवन में व्यवस्था की गई है। सड़क पर वाहन पार्क करने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी। जिससे कार्यक्रम में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न न होने पाए।
छुम छुम छनन बाजे मैया पांव पैजनिया , पंडा कराय रहो पूजा मैया जी की झुमझूम के, ये भगवा रंग जैसे कई प्रसिद्ध भजन शहनाज द्वारा गाये गये है। पिछले कुछ सालों से देश मे शहनाज अख्तर की डिमांड बढ़ने लगी है उन्होंने साल 2005 में अपना पहला एल्बम लॉन्च किया था, इस एल्बम ने धूम मचा दी थी बच्चे-बच्चे की जुबां पर उनका भजन चढ़ गया उनका गाना ‘छुम-छुम छननन बाजे मइया पांव पैजनिया.. सुपरहिट हुआ था और आज तक इस गाने की धूम है।
समिति के आयोजकों ने कटघोरा व जिले वासीयों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भजन संध्या में शिरकत करने की गुजारिश भी की है। और शहनाज़ अख्तर के कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है।