कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़): मौसम में एकाएक दर्ज किए गए तापमान की बढ़ोत्तरी के बाद अब लोगो को राहत मिल सकती है. प्रदेश के रायपुर स्थित मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए करीब आधे दर्जन जिलों में तेज गर्जना के साथ बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जाहिर की है. मौसम वैज्ञानिकों की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कोरबा समेत बलरामपुर, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, बिलासपुर, जीपीएम, कवर्धा, मुंगेली और बेमेतरा जिले के कई हिस्सों में बारिश के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ और नगर सैनिकों को अलर्ट रहने को कहा है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से मौसम के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है जिसके बाद बारिश की आशंका बनी हुई थी.