कोरबा : भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बेरोजगारी भत्ता को लेकर पाली एसडीएम कार्यालय को किया घेराव..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कांग्रेस ने राज्य के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का घोषणा किया था। लेकिन सरकार बनने और अब तक इसमें पहल नहीं हो सकी है। इसे वादा खिलाफी और बेरोजगारों से ठगी बताते हुए भाजपा युवा मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में भाजयुमो ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया।

भाजयुमो के इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। प्रदर्शन के लिए भाजयुमो कार्यकर्ता और नेता सुबह शिवमंदिर चौक में जुटे जहाँ धरना प्रदर्शन के बाद रैली निकाली गई। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और पाली-तानाखार के भाजयुमो कार्यकर्तओं की अगुवाई में रैली नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय की ओर बढ़ी। एसडीएम कार्यालय पहुँच कार्यकर्तओं ने लगातार बेरोजगारी भत्ता देने नारे बाजी की ततपश्चात एसडीएम ममता यादव को ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन किया गया । इस दौरान कार्यकर्ताओं को पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे, पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन गर्ग, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सजंय भावनानी, पूर्व विधायक रामदयाल उइके, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष चिंटू राजपाल , विजय बहादुर जगत , शिवप्रकाश कंवर व भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने संबोधित किया । कार्यक्रम की शुरुवात में पाली मण्डल अध्यक्ष दिलीप पटेल ने सभी का स्वागत किया व मंच का संचालन भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश कौशिक ने किया ।