कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ )हिमांशु डिक्सेना :- भाजयुमो की घोषित कार्यकारिणी में कोरबा जिला भाजयुमो अध्यक्ष चिन्टू राजपाल को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पंकज सोनी कोरबा भाजयुमो के नए जिलाध्यक्ष होंगे। चिन्टू राजपाल व पंकज सोनी को यह महत्वपूर्ण दायित्व दिए जाने पर उनके समर्थकों ने हर्ष व्यक्त किया है। पाली क्षेत्र में जहां चिन्टू राजपाल के समर्थकों ने आतिशबाजी की वहीं पंकज के जिलाध्यक्ष की घोषणा होते ही समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी और आतिशबाजी कर एवं मिठाईयां बांटकर समर्थकों ने अपनी खुशी व्यक्त की। कार्यकारिणी में प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर पंकज प्रजापति, चिन्टू अग्रवाल, अनिल चौरसिया(विधायक प्रतिनिधि), विकेश झा शामिल हैं। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य की सूची में कोरबा से विकास झा, मुकेश कौशिक, सुश्री रिया कैवर्त्य को शामिल किया गया है।