कोरबा : भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट.. जमीन विवाद को लेकर घटना को दिया अंजाम.. कोरबी हत्याकांड का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में.

कोरबा ( सेंट्रल छत्तीसगढ़) : कोरबी चौकी क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर में निवासरत देव सिंह पिता स्वर्गीय लाल सिंह 60 वर्ष की लाश घर के कमरे में पाई गई थी। मृतक के कान से खून निकलता हुआ पाया गया इतना ही नहीं इसी तरह जमीन में भी खून के निशान पाए गए थे। इस लिहाज से इस को हत्या करने की बात कही जा रही थी। बताया जा रहा है कि शनिवार को रात देव सिंह अपने घर पर अकेले था। जबकि उसका पुत्र व अन्य सदस्य दूसरे मकान में सोए हुए थे। देव सिंह बैगा का काम करता था ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई थी।

प्रथम दृष्टया हत्या के संदेह में जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में कोरबी चौकी प्रभारी बसंत कुमार व पुलिस टीम की तफ्तीश में यह बात सामने आई कि देवसिंह का अपने भाई जयसिंह से जमीन विवाद चल रहा था । जिस बात से दोनों भाइयों में अक्सर विवाद हुआ करता था। जयसिंह शनिवार की रात अपने भाई देवसिंह को घर पर अकेला सोता देखकर हत्या करने के इरादे से उसके घर पहुंच जिस कमरे में देवसिंह सो रहा था उस पर टंगिया से प्रहार कर मौत की नींद सुला दी। और वहां से फरार हो गया। पुलिस की तफ्तीश में जयसिंह की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी जयसिंह पर हत्या का मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है।