कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अंकित सिंह :
कटघोरा में सुतर्रा के इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी भीषण आग,
आसपास के लोगों ने आग देखकर दमकल वाहन और 112 को दी सूचना
इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी आग को बुझाने अब तक पांच दमकल वाहन की ली गई मदद
आग पर काबू पाने प्रयास जारी
रात्रि 2:00 बजे से लगी आग पर अब तक दमकल नही पाया काबू
आसपास के लोग भी आग बुझाने में कर रहे प्रयास
इलेक्ट्रॉनिक शॉप में भीषण आग को बुझाने में की जा रही है मशक्कत
करोड़ों के नुकसान होने की आशंका, शॉर्ट सर्किट कारण आगजनी की घटी घटना
कटघोरा थाना क्षेत्र की है यह घटना।