![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/05/1001276489-768x1024.jpg)
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घाट में पलटी ,पिकअप वाहन ने थे एक दर्जन से अधिक लोग थे सवार ,हादसे में दो लोगो की घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत 6 लोग हुए गम्भीर रूप से घायल ,पिकअप वाहन कटघोरा से बाजार कर फुटकर व्यवसायियों को लेकर जा रही थी पहाड़ गांव बाजार,हादसे के बाद मचा हड़कप ,वाहन में दबे लोगो को राहगीरों की मदद से निकाला गया बाहर ,108 की मदद से घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में कराया गया है भर्ती ,मृतक ओमप्रकाश जायसवाल कटघोरा और तुमान गांव के रहने ,जटगा चौकी अंर्तगत रावा और पहाड़ बीच मुख्य मार्ग की घटना ,पुलिस को दी गई सूचना..
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/04/1001061564-1016x1024.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)