हरदीबाजार ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम बोईदा में मरार पटेल समाज ने मां शाकंभरी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । महिलाओं व बालिकाओं ने सिर में कलश लेकर गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा में एकजुट होकर,पटेल मरार समाज के लोगों ने डीजे के धुन के साथ जय शाकंभरी,जय मरार के जयकारों के साथ शोभायात्रा ग्राम भ्रमण कर वापस पटेल भवन पहुंची । पटेल भवन में मां शाकंभरी की प्रतिमा के समक्ष फल व सब्जियों की टोकरी समाज के लोगों ने चढ़ाकर उन्हें याद किया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्यमंत्री दर्जा एवं कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के द्वारा पूजा अर्चना किया । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य व सभापति प्रेमचंद पटेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार अध्यक्ष पुष्पेन्द्र शुक्ला, बीज निगम सदस्य रमेश अहीर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार महामंत्री कौशल श्रीवास,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष जनक राम पटेल, पूर्व विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा, जनपद सदस्य जमुना देवी पटेल, उत्तम पटेल,रामनारायण पटेल, बलराम कश्यप, मरार समाज के अध्यक्ष भगीरथी पटेल,उपाध्यक्ष गिलाम पटेल,सचिव कृष्ण कुमार पटेल,कोषाध्यक्ष देवी राम पटेल,संरक्षक सहदेव पटेल, मंगत राम पटेल, लहुर पटेल,योगेश्वर पटेल, चन्द्रशेखर पटेल,छड़ीदार सुकालु पटेल,कमलेश्वर कैवर्त,दुर्गेश मरावी,शिव पटेल, निर्मल पटेल सहित बड़ी संख्या में मरार पटेल समाज के लोग उपस्थित थे । समापन अवसर पर खीर पूड़ी प्रसाद वितरण किया गया ।।