कोरबा : बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक प्रशिक्षण का हुआ समापन

कोरबा/रजकम्मा (पाली) 18 अगस्त 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : त्रिदिवसीय क्लब स्तरीय एफ एल एन प्रशिक्षण का समापन नोडल प्राचार्य राजीव जोगी के मुख्य आतिथ्य एवं सी ए सी जीवन सिंह मरकाम की अध्यक्षता में आत्मानन्द हाईस्कूल सभाकक्ष में गरिमामय वातारण में सम्पन्न हुआ। माँ सरस्वती के पूजन और वंदना उपरांत दो दिवस के प्रशिक्षण का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।पुष्पा सागर के द्वारा सुंदर प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया गया।तदुपरांत प्रशिक्षण में बच्चों को गतिविधियों के साथ पढ़ाना, डिकोडिंग का महत्व, संख्या ज्ञान के माध्यम से अंको को पहचानना,स्थानीय मान निकालने की सरल विधियों को गायन और नृत्य के माध्यम से आकर्षक बनाने पर जोर दिया गया।

प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को राज्य शासन की शिक्षा संबंधी अन्य नीतियों से अवगत कराया गया।इस दौरान रजकम्मा,ईरफ औऱ चैतमा 2 संकुल के लोकेश्वरी वैष्णव,अर्चना किंडो,छत्रपाल सिंह राज,मनहरण लाल साहू,दुर्गेश्वरी शांडिल्य, तापसी कंवर, मनोज पटेल,रामेश्वर सिंह,प्यारेलाल कंवर ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जीवन सिंह मरकाम,मनोहर सिंह पैकरा और विवेक ज्योति खांडे ने मास्टर ट्रेनर के दायित्व का बखूबी निर्वहन किया।समापन सत्र में पुष्पक साहू,विनोद जायसवाल, कुमुदिनी,कमलेश्वरी साहू,कल्पना कुजूर, रवि चंद्रा, भोला अहीर उपस्थित थे।