आई.जी रतन लाल डांगी ने किया दर्री थाने का औचक निरीक्षण,बदले मिजाज और अंदाज में नज़र आये आई.जी

कोरबा( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ )अजय राय :- आईजी रतन लाल डांगी कोरबा आगमन पश्चात सबसे पहले दर्री थाना का औचक निरिक्षण किया।इस दौरान कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल व नगर पुलिस अधीक्षक लितेष सिंह भी मौजूद रही।


एकाएक निरीक्षण के दौरान आई.जी ने सर्वप्रथम दस्तावेजों की बारीकी से जांच की इसके पश्चात मालखाना,बंदी कक्ष,विवेचक कक्ष व पूरे थानां परिसर का बारीकी से जायजा लिया। थानां स्टॉफ के निरीक्षण दौरान आई.जी ने फ़िटनेस, व वर्दी तौर तरीकों को लेकर एक प्रधान आरक्षक व 3 आरक्षकों को पुरस्कृत किया।थानां प्रभारी राजेश जांगड़े के पुलिसिंग की तारीफ़ करते हुए स्टाफ में कसावट लाने की हिदायत दी।वही लापरवाह पुलिसकर्मियों फटकार लगाते हुए जमकर खबर ली।इस दौरान तबादला पश्चात रिलीव नही हुए पुलिसकर्मियों को जल्द ही रिलीविंग लेकर सम्बंधित थानां में आमद देने की बात कही। कोरबा जिले में दो बार बतौर पुलिस अधीक्षक रहे आईजी रतनलाल इस दौरे के दौरान पिछले दौरे से उलट सीरियस नज़र आये।आई.जी द्वारा बारीकियों से निरीक्षण किये जाने की खबर जिले में आग की तरह फैल गयी है।वही जिले के पुलिस के आला अफसरों की टेंशन भी इससे बढ़ गयी है।वही कयास यह भी लगाए जा रहे है कि इस दौरे के बाद टी.आई व थानां प्रभारियों का फेरबदल भी संभव है।