कोरबा : बस कंडक्टर से हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आई हरकत में.. सेना के जवान समेत छिंदिया सरपंच व अन्य लोगों पर हुआ अपराध दर्ज.

कोरबा ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिला में एक बस कंडक्टर को बस से उतारकर दिनदहाड़े सरेराह बुरी तरह से मारपीट का विडियों वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया हैं। बताया जा रहा हैं बस में सीट नही मिलने की मामूली बात को लेकर सेना के एक जवान ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बस के कंटक्टर की बुरी तरह से पिटाई कर दी। मारपीट का ये विडिया सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आ गयी हैं। वही कोरबा के नवपदस्थ एसपी संतोष सिंह ने माामले को गंभीरता से लिया हैं, उन्होने साफ किया कि कोई भी कानून को हाथ में ले ये बर्दाश्त नही किया जायेगा, इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर तथा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में कोरबी चौकी ने सेना के जवान दीवाने प्रताप सिंह आर्मों व ग्राम पंचायत छिंदिया के सरपंच ललित आर्मों तथा लोगों पर एफआईआर दर्ज कर धारा 323, 294, 506/34 पर मामले को विवेचना में लिया गया है। तथा दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।

महेश बस के बस कंडक्टर के साथ मारपीट के घटनाक्रम का विडियों सोशल मीडिया में वायरल हुआ, वैसे ही पुलिस अधिकारी हरकत मेें आये। कोरबा के नवपदस्थ एसपी संतोष सिंह ने साफ किया कि मारपीट का विडियों की सत्यता और घटना की जांच की जा रही हैं। उन्होने कहा कि सेना का जवान या फिर आम आदमी किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नही हैं। मारपीट का मूल कारण क्या था, किस कारण से मारपीट हुई, इन सारे बिंदुओं पर जांच की जा रही हैं। फिलहाल इस मामले में कोरबी चौकी द्वारा सेना के जवान, व छिंदिया गाँव के सरपंच व अन्य लोगो पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है तथा मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।