कोरबा : बजट पेश करने विधानसभा तक साथ साथ पहुंचे CM भपेश बघेल व विधायक मोहितराम केरकेट्टा.. बजट में सभी वर्ग का रखा गया ध्यान – केरकेट्टा

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट आज छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भपेश बघेल ने आज दोपहर पेश किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट के पिटारे के साथ विधान सभा पहुंचे। मुख्यमंत्री के इस बजट से आज प्रदेश के लाखों कर्मचारियों, किसान, विद्यार्थी,युवा और व्यापारी वर्ग काफी उम्मीदें लगाये बैठे थे। बजट के लिए सीएम हाउस से निकले छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने इस बात के संकेत दिये हैं कि ये बजट हर वर्ग के लिए बेहतर बजट होगा। तथा उनके साथ विधानसभा तक पाली तानाखार विधायक व मुख्यमंत्री अधोसंरचना उन्नयन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री छ्त्तीसगढ़ शासन मोहितराम राम केरकेट्टा साथ में उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ बजट

विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट को बेहतर बजट बताया है। जिसमें हर वर्ग का ध्यान रखते हुए बजट पेश किया गया है। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के बहाल होने तथा छात्रों के लिए पीएससी व्यापम परीक्षा की फीस माफ का बड़ा तोहफा मिलने पर बधाई दी है।