कोरबा प्रीमियर लीग(KPL) के द्वितीय संस्करण के आयोजन की प्रक्रिया शुरू…

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:-जिले के सबसे प्रतिष्टित और सबसे अधिक प्रतीक्षित क्रिकेट प्रतियोगिता कोरबा प्रीमियर लीग (KPL।।) के द्वितीय स्तर के आयोजन की प्रक्रिया आयोजन समिति के द्वारा शुरू कर दी गई है।इस कड़ी में होटल शीला ग्रीन में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया । जहां KPL-।। के अधिकृत लोगो और वीडियो प्रोमो का उदघाटन किया गया।कार्यक्रम के।मुख्य आतिथि श्री योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा ने KPL सीजन 2 के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किये गए कोरबा प्रीमियर लीग के लोगो का अनावरण किया ।श्री साहू के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ बी बी बोडे,मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी कोरबा,श्री नॉशाद खान संपादक नवभारत कोरबा, पाम माल के संचालक श्री दिनेश मोदी,NKH कोरबा के निदेशक डॉ शोभराज चंदानी भी मंच पर मौजूद थे।इस कार्यक्रम में KPL-।। के शानदार वीडियो प्रोमो की भी लांचिंग अतिथियो के द्वारा की गई।उल्लेखनीय है कि KPL सीजन 2 के आयोजन लाल मैदान दर्री में 12 दिसम्बर से किया जाएगा और इसके लिए ख़िलाड़िओं का रेजिस्ट्रेशन और चयन हेतु ट्रायल प्रक्रिया 20/10/21 से लाल मैदान में प्रारम्भ की जाएगी।आयोजन समिति कोरबा क्रिकेट संघ के महासचिव अजय राय ने बताया कि, इस वर्ष इस प्रतियोगिता में 6 पुरानी टीमें जो , सर्वमङ्गला लायन्स – ओनर श्री अमरजीत सिंह, महालक्मी टाइगर्स – ओनर मोहन सिंह, ब्लैक पेंथर – ओनर श्री विशाल केलकर, सायनी सुपर स्टार – ओनर सनथ सोनवानी , किंग्स ऑफ किनक्सफ़ोक – ओनर सालोक अयप्पन, कोरबा किलर -ओनर सतीश अग्रवाल,के अलावा 2 नई फ्रेंचाइस टीमें रॉयल स्ट्राइकर -ओनर राजकुमार राठौर, और गोल्डन ईगल – ओनर सुमित,मधुर, राकेश अग्रवाल , भी प्रतियोगिता में जोड़ी गई हैं।KPL परिवार के प्रमुख विवेक शर्मा ने इस सीजन की खासियत उपस्थित अतिथियों व ओनर्स को अवगत कराया…विवेक शर्मा ने बताया कि सभी टीमो के लिए खिलाड़ियो की नीलामी की प्रक्रिया खिलाड़ियों के रेजिस्ट्रेशन और ट्रायल के बाद शुरू होगी। KPL सीज़न ।। के लिए इनामी राशी विजेता 1,11,111,/-रुपये व ट्रॉफ़ी और द्वितीय तथा तृतीय स्थान की टीमो के लिए क्रमश 55,5555/-व ट्रॉफी एवं 22,222/- रुपये रखी गई है।इसके अतिरिक्त के व्यक्तिगत पुरुस्कार भी प्रतियोगिता में दिए जाएंगे।

KPL सीज़न ।। के लोगो और वीडियो प्रोमो को श्री अनु थॉमस ने बनाया है।कार्यक्रम के दौरान सभी टीमओनर् के अलावा नगर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ प्रिंस जैन, कॉन्ट्रेक्टर संघ के अध्य्क्ष श्री धनंजय सिंह ट्रांसपोर्टर श्री सोनू पांडेय, श्री जीतसिंह, भुनेश्वर कश्यप, ताइक्वांडो संघ के श्री अनिल द्विवेदी और नगर निरीक्षक उरगा श्री विजय चेलक भी मौजूद रहे।नगर निरीक्षक कोतवाली श्री सनथ सोनवानी भी कार्यक्रम में उपस्थति रहे।इनके अलावा नई दुनिया कोरबा के संपादक श्री देवेंद्र गुप्ता, पत्रिका कोरबा के बयूरो प्रमुख श्री राजेश कुशवाहा ,शहर की ऊर्जा के प्रमुख रणविजय सिंह और दूरदर्शन प्रमुख विजय सिंह की उपस्थिति ने भी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।हरि मंगलम के संचालक एवं आयोजन समिति के सरंक्षक गुलशन अरोरा के साथ KPL आयोजन समिती की ओर से असीम रहमान,इमरान खान,सुयश चतुर्वेदी, मनीष अगरवाल, प्रेमलाल उपस्थित थे। KPL आयोजन समिती KPL के द्वितीय संस्करण को इसके प्रथम संस्करण की तुलना मेंऔर अधिक भव्य स्तर पर आयोजित करने कटिबद्ध है। कोरबा प्रिमियर लीग को इसके यु ट्यूब चैनल,फेस बुक पेज और इंस्टाग्राम पर फॉलो किआ जा सकता है।