कोरबा : पोंडी बांगों मार्ग पर कीचड़ से ग्रामीण हो रहे परेशान.. बारिश के चलते कच्ची सड़क पर भरा पानी.. कीचड़ से होकर निकलने को मजबूर लोग.. सिंचाई विभाग को नही कोई सरोकार..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): बारिश से पोंडी उपरोड़ा से बांगों तक जानी वाली सड़क बदहाल हो गई हैं। ग्रामीणों को मार्ग पर भरे बारिश के पानी से होकर आवागमन करना पड़ रहा है। पोंडी से बांगों पहुँचमार्ग कमदूरी में तय की जाती है और ऐतमा नगर, माचाडोलो, बांगों, पाथा , लालपुर तथा आसपास के ग्रामीण इसी मार्ग का सर्वाधिक उपयोग करते है। लेकिन इस मार्ग की दुर्दशा से यहां के बाशिंदों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मिनीमाता हसदेव बांगों बांध के सिंचाई विभाग कार्यालय के अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण के लिए कई बार मांग कर चुके हैं। इसके साथ ही जनपद पंचायत एवं एसडीएम को भी ज्ञापन सौंपकर सड़क की हालत पूर्व में बता चुके हैं। इसके बाद भी सड़क निर्माण करवाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया, जिसके कारण अल्प बारिश में ही सड़के दलदल के रूप में तब्दील हो गई हैं।

दलदल बन गए मार्ग, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा निर्माणाधीन सड़क

पोंडी उपरोड़ा से बांगों जाने वाली सड़क पूरी तरह से दलदल में तब्दील हो गई है। जगह-जगह पर बारिश का पानी भरने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चे तक स्कूल आने मे असमर्थ रहे। जो बच्चे स्कूल जाने के लिए अपने घर से निकले उन बच्चों की स्कूल ड्रेस खराब हो गई। सिंचाई विभाग द्वारा कुछ माह पहले सड़क निर्माण कार्य तो कराया गया लेकिन यह सड़क आधा ही बनाया गया लेकिन जो आधा भी बनाया गया वह भी पूरी तरह बारिश में बह गया। इससे साफ अंदाज़ा लगया जा सकता है कि संबंधित विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य में कितनी पारदर्शिता बरती गई। तभी यह सड़क पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। जिसकी वजह से इस सड़क पर मौजूद कीचड़ के कारण पैदल चलने वालों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।