कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :- कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम बिंझरा में एक दिवसीय जन समस्या निवारण शिविर का किया गया आयोजन, इस आयोजन में प्रमुख रूप से समस्त विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए. आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण अपनी छोटी एवं बड़ी समस्याओं को कार्यालय तक ना पहुंच पाने के कारण ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए जिला कलेक्टर श्री मति किरण कौशल के निर्देश पर पोंडी उपरोड़ा अनुविभागीय अधिकारी एवं जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था जहां लगभग 137 आवेदन प्राप्त हुए हैं साथ ही 78 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया तथा 59 आवेदनों का 1 सप्ताह में मौके पर जाकर निरीक्षण कर निराकरण किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि यह जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन कुछ दिन पूर्व होने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम को देखते हुए रखा गया था ताकि ग्रामीणों की समस्याओं को शिविर के माध्यम से निराकरण कर समस्या रहित ग्रामीण वासी कार्यक्रम में सम्मलित हों, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारी में जुटा है.