कोरबा : माध्यमिक शाला ढेलवाडीह स्कूल के बच्चों को सरपंच वचन प्रतिनिधियों में कराया गया न्योता भोजन..

कोरबा/कटघोरा 7 मार्च 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) :शासकीय स्कूल के बच्चों में अतिरिक्त पोषण विकास के लिए प्रधानमंत्री पोषण शक्ति विकास योजना के तहत न्यौता भोजन का अयोजान शासकीय शालाओ में आयोजित करने के निर्देश दिये गये है, जिसमें जनसमुदाय से कोई भी व्यक्ति, समाज सेवी, समुदाय के लोग मध्यान्ह भोजन के साथ अतिरिक्त पोषण आहार स्कूल परिसर में खिला सकता है।

इसी तारतम्य में न्यौता भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला ढेलवाडीह में आज न्यौता भोज का कार्यक्रम किया गया। जिसमें माध्यमिक शाला ढेलवाडीह के विकासखंड शिक्षा अधिकारी आई पी कश्यप , नोडल प्राचार्य पी एन उइके , विकासखंड स्रोत समन्वयक पी साहू , सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु टेकाम , रामभुवन कंवर , खेमचंद मार्को सदस्य उपस्थित रहे।आज के न्यौता भोजन को ग्राम पंचायत ढेलवाडीह के सरपंच अमिता कंवर ,जनपद सदस्य राधिका साहू जी, पंच नरेश चौहान तथा शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष संतोषी कैवर्त , बुधवारो बाई द्वारा दिया गया। आज के नेता भोजन कार्यक्रम में सभी बच्चों को गरम एवं पौष्टिक भोजन के रूप में पुलाव खीर,पूड़ी,चावल, दाल ,रायता,सलाद पापड़ मौसमी फल केला परोसा गया । न्योता भोजन की अवधारणा एक सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। यह विभिन्न त्यौहारों, अवसरों जैसे वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह एवं राष्ट्रीय पर्व आदि पर बड़ी संख्या में लोगों को भोजन प्रदान करने की भारतीय परम्परा पर आधारित है।

न्योता भोजन के इस आयोजन की सभी लोगों ने प्रशंसा की एवं उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा आश्वस्त किया गया की भविष्य में इस प्रकार के आयोजन में उनका भी भरपूर सहयोग रहेगा। साथ ही शासन की इस कार्यक्रम को सराहा गया एवं सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा सहयोग करने की पहल करने हेतु आश्वासन दिया गया, सभी बच्चों में न्योता भोजन के प्रति विशेष रुचि और प्रसन्नता परिलक्षित हो रहा था इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोगी के रूप में संस्था के शिक्षक एल बी बंजारे, मंजुला कैवर्त, भावना गुप्ता, आनंद देवांगन ,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुशीला साहू , मिलता, सुमित्रा यादव बुधवारो बाई यादव , लक्ष्मी यादव , छन्दन, दिलबाई विशेष सहयोग रहा एवं मालती स्व सहायता समूह के रसोईयों ,सफाई कर्मचारी ने अपना योगदान दिया। न्योता भोजन का आयोजन करने वाले ग्राम ढेलवाडीह के जनप्रतिनिधियों के प्रति स्कूल परिवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।