कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने अपराध समीक्षा बैठक लिया

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:-पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा में अपराध समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान साइबर अपराध चोरी लूट, अन्य भादवि के अपराधों की कायमी में पक्षपात न किये जाने की हिदायत दी।साथ ही गंभीर अपराधकर्ता आरोपियों को सजा दिलाने, थानों के बीट सिस्टम को सुधार कर बीट को तीन भागों में निम्ननुसार बाटे 1. रेड, 2. ऑरेंज, 3.ग्रीन, न्यायालय के आदेश बाद जिन मामले में अपराध कायम नही हुआ हो तो तत्काल अपराध कायम करें। अवैध गतिविधियों पर सख्ती से कार्यवाही करने निर्देश दिये बुधवार एवं शुक्रवार को “खाकी के रंग स्कूल के संग” कार्यक्रम को चलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गुंडा एवं निगरानी बदमाश की जांच प्रत्येक सप्ताह को करने तथा गुम इंसान की पतासाजी लगातार करने के निर्देश दिए गए।
गंभीर अपराध में विशेष ध्यान देने के साथ साथ आरोपी को सजा दिलाने के मक़सद से विवेचना का स्तर बनाये रखने निर्देशित किया गया। अपराधों में कसावट लाने समयसीमा में माननीय न्यायालय के समक्ष चालान प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया,ज़िले के सभी प्रभारियों को जुआ ,सट्टा कबाड़ में प्रभावी कार्यवाही के साथ साथ डीज़ल चोरी पर व्यापक कसावट लाने निर्देशित किया गया,इसके अलावा नवपदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा 173(8) मामलो का विस्तार से समीक्षा किया गया, समीक्षा पश्चात कमियों को दूर करने के लिए दिया दिशा निर्देश एवं जिलें में घटित होने वाली महिला संबंधित अपराधो कि समीक्षा कर समय पर निराकृत कराने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।

मीटिंग में अतिरिक्त पुलिसi अधीक्षक अभिषेक वर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा,योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक, ईश्वरी प्रसाद त्रिवेदी एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।