![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/01/1000051277-576x1024.jpg)
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : आज पुनर्वास ग्राम भठोरा( सराईपाली) में 75 वें गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया , झण्डा ध्वजारोहण मुख्य अतिथि जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला प्रमुख सुरेंद्र राठौर द्वारा किया गया आज के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उपसंपंच गणेशी विंध्यराज शामिल हुई मंच संचालन चंद्राभान विंध्यराज द्वारा किया गया । आज के कार्यक्रम में ग्राम के वरिष्ठ नागरिक देव प्रसाद ,मसत राम , प्यारे राठौर, बाबू जी, इतवार कँवर, रामायण कँवर, मैकूलाल, कुंजल श्रीवास, गणेश राम ,त्रिभुवन कँवर, विजय राठौर, मंगलू कँवर, मंजीत, भूपेन्द्र ,लाला,सत्यपाल, जलेश्वरी बिझवार, व अन्य शामिल हुए ।
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240125-WA0055-1024x512.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/01/1000051271-1024x576.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/01/Picsart_24-01-26_13-02-06-358-1024x768.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)