कोरबा : पीतली नदी में पुल नहीं बनने से आदिवासी धनवार मोहल्ला वासियों को हो रहा है परेशानी

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- कोरबा जिला के पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कासियाडीह के आश्रित ग्राम झांझ व गाड़ाघाट के बीच निकला हुआ पितली नदी में पुल नहीं रहने से ग्रामीणों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, गाड़ाघाट मोहल्ला बहुमूल्य आदिवासी क्षेत्रों का है जहां धनवार परिवार लोग निवास करते हैं, यहां के लोग उचित मूल्य की दुकान से राशन लाने ले जाने व बच्चों को स्कूल आने जाने में तथा स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से आवाजाही करने में इसी नदी से ही पार कर जाना होता है जिस कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना कर नदी पार करते हैं, इस पीतली नदी में पुल निर्माण को लेकर वर्षों से सरकार से मांग करते आ रहा है कि इस नदी में पुल निर्माण कराया जाए इसके बावजूद भी आज पर्यंत तक पुल नहीं बन पाई है, इस संबंध में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल ने भी अपने सभागार में बात उठाई है साथ ही अनेकों बार इस नदी में पुल निर्माण को लेकर मांग की गई है, इसी तरह ग्राम सरपंच चंद्रिका प्रसाद उइके ने ग्राम स्वराज अभियान के तहत पीतल नदी में पुल निर्माण की मांग को प्राथमिकता दी थी और उच्च अधिकारियों से भी लिखित में पुल निर्माण को लेकर मांग किया गया था इसके बावजूद अभी तक पुल निर्माण नहीं हो पाई है बारिश के समय में 1 किलोमीटर की बजाए 8 किलोमीटर तय करना होते है, शासन प्रशासन इस ओर ध्यान में रखते हुए पीतल नदी में पुल निर्माण को लेकर ध्यान दिया जाए ताकि आदिवासी धनवार मोहल्ला वासियों को इस नदी से आवाजाही के लिए निजात मिल सके ।।