कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : पाली से लाफा मार्ग (10 किमी) का नया डामरीकरण कार्य कराया गया है जिसे कराए हुए एक महा से ऊपर का समय बीत चुका है । लेकिन सड़क के दोनों किनारों में मुरुम नहीं डालने से दोनों तरफ काफी गड्ढे हो गए हैं । इस कारण जब दोनों तरफ से वाहन आते हैं तो दुर्घटना की स्थिति हो जाती है । अभी तक कई लोग दुर्घटना ग्रस्त होकर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं । कल भी एक चार पहिया वाहन हादसे का शिकार हुई जिसमें 4 लोगों को बहुत बुरी चोटे आई । कार्य को अधूरा छोड़ने के कारण उक्त घटनाएं हो रही हैं । लोक निर्माण विभाग की उदासीनता दिख रहीं ।
उक्त मार्ग लाफा से आगे चैतुरगढ़ की ओर जाता हैं जहाँ नबवर्ष के अवसर पर पर्यटको की संख्या बहुत अधिक रहती हैं अतः उक्त मार्ग में साइड सोल्डर (मुरुम) डालकर कार्य पूर्ण किया जाना आवश्यक हैं ।कराया गया है जिसे कराए हुए एक महा से ऊपर का समय बीत चुका है । लेकिन सड़क के दोनों किनारों में मुरुम नहीं डालने से दोनों तरफ काफी गड्ढे हो गए हैं । इस कारण जब दोनों तरफ से वाहन आते हैं तो दुर्घटना की स्थिति हो जाती है । अभी तक कई लोग दुर्घटना ग्रस्त होकर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं । कल भी एक चार पहिया वाहन हादसे का शिकार हुई जिसमें 4 लोगों को बहुत बुरी चोटे आई । कार्य को अधूरा छोड़ने के कारण उक्त घटनाएं हो रही हैं । लोक निर्माण विभाग की उदासीनता दिख रहीं ।
उक्त मार्ग लाफा से आगे चैतुरगढ़ की ओर जाता हैं जहाँ नबवर्ष के अवसर पर पर्यटको की संख्या बहुत अधिक रहती हैं। अतः उक्त मार्ग में साइड सोल्डर (मुरुम) डालकर कार्य पूर्ण किया जाना आवश्यक हैं ।