कोरबा : पाली में ही संचालित रहेगा एकलव्य स्कूल – केरकेट्टा

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- पाली तानाखार विस के विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने स्पष्ट किया कि एकलव्य आवासीय विद्यालय पाली में ही संचालित रहेगा।क्षविधायक केरकेट्टा ने कहा कि पाली से कोरबा अस्थाई रूप से स्थानांतरित करने को लेकर अधिकारियों को गलत जानकारी दी गई थी। इस संबंध में जिलाधीश और सहायक आयुक्त से उनकी चर्चा हुई और वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया। उन्होंने इसे पाली में ही संचालित रखा जाए इसे लेकर पक्ष रखा और मांग की। इसके बाद एकलव्य को स्थानांतरित करने संबंधी ऐसी कोई भी संभावना समाप्त हो गई है। श्री केरकेट्टा ने कहा कि एकलव्य आवासीय विद्यालय के लिए भवन निर्माण हेतु स्थल चयन किया जा रहा है और शीघ्र अतिशीघ्र पाली में भवन निर्माण आरंभ हो जाएगा। और अध्यनरत छात्र-छात्राओं को उच्च स्तरीय सर्व सुविधा युक्त आवासीय विद्यालय मिलेगा। इसके लिए हम सब मिलकर कार्य कर रहे हैं। विदित हो कि गत दिनों पाली में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय को कोरबा में अस्थाई रूप से ले जाने को लेकर खबरें थी। जिसके बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने इस पर कड़ा विरोध जताया। एकलव्य आवासीय विद्यालय मे वर्तमान में 180 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं ।जिन्हें पाली में ही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आवास एवं विद्या अध्यापन की सुविधा दी जा रही है।पाली मे 3 वर्ष पूर्व से संचालित एकलव्य के लिए आवासीय कैंपस का निर्माण शासकीय भूमि नहीं मिल पाने के कारण अब तक नहीं हो पाया है।