कोरबा: पाली में फ्लड लाइट टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा उद्घाटित…

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- नगर पंचायत पाली के हाई स्कूल खेल मैदान में 7 जनवरी से रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आरम्भ हो गया है.
नगर के हाई स्कूल खेल मैदान मे इस प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम के मुख्य आतिथ्य, संजय भावनानी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, रोशन सिंह ठाकुर मंडल अध्यक्ष, विवेक कौशिक मंडल महामंत्री, कुलदीप मरकाम प्रदेश सचिव गोगपा, अनिल मरावी, आदि अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ. इस अवसर पर श्री मरकाम ने कहा कि ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन होता है और ग्रामीण प्रतिभाओं को तरासने का अवसर मिलता है. श्री भावनानी ने कहा कि पाली में भी अब शहरों जैसे आयोजन होने लगे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में विविध विधाओं में ग्रामीण प्रतिभा छुपी हुई है. जिन्हें ऐसे ही आयोजन की तलाश होती है. ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए. मंडल अध्यक्ष श्री सिंह ने भी इस आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी.उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता के विजेता को 111111/- रुपए और ट्रॉफी, उपविजेता को 55555/ रुपए नकद और ट्रॉफी दिया जायेगा. इसके अलावा अन्य व्यक्तिगत आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं. कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र कँवर ने किया. अतिथियों ने मैदान की पिच पर जाकर नारियल फोड़ औपचारिक उद्घाटन किया. विधायक श्री मरकाम ने बल्ला संभाला और गेंदबाजी संजय भावनानी ने की. इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारी जयवंत मसीह, मयंक सिंह ठाकुर, वीरू जगत ,सुशांत सिंह, रोहित पटेल, गुलशन शर्मा ,मोहित आदि अन्य उपस्थित थे. पहले दिन शो मैच एसीसी इलेवन वर्सेस पोटापानी के बीच हुआ.