![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG-20201017-WA0006.jpg)
कोरबा/पाली (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना : देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक #neet2020 में 608 नंबर प्राप्त कर प्राप्त कर नगर एवं परिवार का नाम रोशन करने वाले बाजार रोड नगर पंचायत पाली वार्ड क्रमांक 5 के प्रतिष्ठित नागरिक एवं सराफा व्यवसायी पिता रवि शंकर सोनी माता श्री प्रभा सोनी के सुपुत्र विकास सोनी ने नगर का कीर्तिमान बढ़ाया इस अवसर पर नगर के वासियों ने उज्जवल भविष्य की कामना की कामना की साथ ही परिवार के भाई बहनों बुआ बड़े पापा बड़ी मम्मी सहित सभी ने खुशी व्यक्त की।
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG-20201016-WA0013-1024x1022.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)