कोरबा : पाली थाना क्षेत्र में तीन वर्षीय आदिवासी बच्ची की मौत पर विधायक परिजनों से मिले पहुंचे छिंदपानी.. सहयोग राशि देकर आरोपी की जल्द हिरासत में लेने का दिलाया भरोसा.

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय :-हरदी बाजार पाली थाना अंतर्गत ग्राम छिंदपानी के धनवार पारा मोहल्ला निवासी परदेसी राम धनवार के पुत्री अंदी 3 वर्षीय शुक्रवार शाम को आसपास में खेलने हुए थे वही बताया कि 3 वर्षीय अंदी की बड़ी बहन ने बताया कि मुंह बोले चाचा अर्जुन धनवार ने चलो खेलने कह कर आवास घर के तरफ ले गया था उसके बाद करीबन रात्रि 8 बजे तक घर वापस नहीं आए तो परिजन ने जाकर देखा कि वहां अंदी मृत हालत में मिली इसकी रिपोर्ट पाली थाना में किया गया था , पाली थाना प्रभारी के द्वारा आरोपी अर्जुन की तलाश किया जा रहा है वही परदेसी राम धनवार के परिजनों से मिलने रविवार को कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राज्य मंत्री पुरुषोत्तम कंवर ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर हालचाल जाना और सहायता राशि देते हुए जल्द ही आरोपी पुलिस के शिकंजे में होगी ऐसा संतवाना दिया गया ,इस दौरान उपस्थित विधायक प्रतिनिधि भैयाराम यादव ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरदी बाजार पुष्पेंद्र शुक्ला, अनुसूचित जनजाति वर्ग जिला अध्यक्ष रामशरण कंवर, विकास सिंह, चंद्रशेखर,चनटू सहित छिंदपानी पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिला और सान्त्वना दिए।
मृतक अंदि की माता ने आग्रह किया कि आरोपी अर्जुन धनवार को मृत्यु की सजा दें ।।